Spotnow news: राजस्थान के रीट परीक्षा घोटाले में फरार चल रही आरोपी युवती इमरती बिश्नोई को आखिरकार तीन साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विशेष साइक्लोनर टीम ने रविवार शाम बालोतरा क्षेत्र के बंबोर से उसे गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर: महिला से कई बार रेप, नाबालिग छात्र लापता
इमरती बिश्नोई (30) पर रीट परीक्षा 2021 में धोखाधड़ी का आरोप था, जिसमें उसने अपनी जगह परीक्षा में एक डमी उम्मीदवार को बैठाया था। पुलिस ने इसके खिलाफ बालोतरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया था, और तब से वह फरार थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि इमरती ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार पुलिस को चकमा दिया। वह जोधपुर, कल्याणपुर और बंबोर में अपने रिश्तेदारों के घरों पर छिपी हुई थी। आख़िरकार जब पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चला तो साइक्लोनर टीम ने बंबोर में उसके पिता के ढाबे के पीछे बने एक कमरे में घेराबंदी की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र के पेट में घोंपा पेचकस, ज्यादा खून बहने से मौत
पुलिस ने पूरी रणनीति सादी वर्दी में तैयार की थी। जिसमें पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर ढाबे में पहुंचे। जैसे ही टीम को इमरती का पता चला, उसे दबोच लिया गया।
रेंज आईजी विकास कुमार के अनुसार इमरती ने 2021 की रीट परीक्षा में अपनी जगह छमी बिश्नोई नामक डमी अभ्यर्थी को बैठाया था। पुलिस ने इसकी परीक्षा प्रवेश पत्र से जुड़ी दस्तावेज़ी साक्ष्य भी बरामद किए थे। जिनमें कंप्यूटर से छेड़छाड़ की गई थी। इस घोटाले के बाद से इमरती लगातार फरार थी, लेकिन अब उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक की मौजूदगी में दुल्हे के दोस्त ने 9 लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, दुल्हन के भाई की मौत
पुलिस ने बताया कि इमरती ने बंबोर इलाके को इसलिए चुना था क्योंकि यहां से वह अक्सर पुलिस की टीम को देखकर खेतों के रास्ते फरार हो जाती थी। लेकिन इस बार पुलिस ने उसे हर कदम पर चकमा दिया और अंततः गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में साइक्लोनर टीम के हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह, कॉन्स्टेबल गोपाल जानी और अन्य टीम सदस्य शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बेटे और बहू ने मिलकर मां को लाठी डंडों से पीटा, छाती पर पैर रखकर वीडियो बनाई