Spotnow news: किशनगढ़ में व्यापारियों को लगातार मिल रही धमकियों के खिलाफ कांग्रेस विधायक डॉ. विकास चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024: खींवसर में अबतक 42.74% वोटिंग, नरेश मीणा ने जड़ा SDM को थप्पड़
इस ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि किशनगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों, खासकर मार्बल कारोबारियों को वसूली के लिए धमकियां दी जा रही हैं। विधायक ने कहा कि अगर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो वे विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
9 नवंबर को किशनगढ़ के एक प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी को एक वर्चुअल कॉल के माध्यम से धमकी मिली। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम लिया और 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद से और भी व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल सका और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11वीं के छात्र कासिफ ने लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट स्कीम शुरू कर 80 लाख रुपये ठगे
विधायक डॉ. विकास चौधरी ने एसपी वंदिता राणा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा कि किशनगढ़ की मार्बल मंडी देश-विदेश में प्रसिद्ध है और यह क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस तरह की धमकियों से व्यापारियों में डर का माहौल बना हुआ है और उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस गंभीर मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।