Spotnow news: एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। ब्यावर जिले के बांदनवाड़ा टोल के पास आज सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक 70 वर्षीय महिला ने अजमेर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गणेश मंदिर के पुजारी पर साधु ने किया चाकू से हमला
जानकारी के अनुसार- इंदौर से जयपुर जा रही एक वीडियो कोच बस देर रात बांदनवाड़ा टोल के पास पहुंची थी। बस का चालक अचानक एक युवक को बचाने के प्रयास में अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। युवक बस की चपेट में आकर मौके पर ही मृत हो गया। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। लेकिन उसके हाथ पर भेरुनाथ भील नाम अंकित था। पुलिस उसकी शिनाख्त की प्रक्रिया में जुटी है।
घायल और म्रतक की पहचान
हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भेजा। इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घायल महिला, देवी पत्नी साधु राम (70) को अजमेर रेफर किया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वह मंदसोर से जयपुर जा रही थी। मृतका की बहन रूकमणी ने बताया कि देवी अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 12वीं कक्षा की छात्रा से अजमेर के एक होटल में गैंगरेप
पुलिस की कार्यवाही
बांदनवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को साइड में करवाया और यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर का इलाज जारी है। जो इस हादसे में घायल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने मृतक युवक की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
भिनाय थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा एक युवक को बचाने के प्रयास में हुआ। पुलिस अब इस घटना को लेकर विस्तृत जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह एक बड़ी दुर्घटना थी और जल्द ही हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हाथ पैर बांधकर नाबालिग लड़कियों के साथ किया गैंगरेप