Spotnow news: एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को छिन लिया। इस दुर्घटना में दो छोटे बच्चे गर्वित (4) और खुशी (6) अपने माता-पिता और दादी को खो बैठे हैं। लेकिन दोनों अभी भी इस कड़ी सच्चाई से अनजान हैं।
दोनों बच्चे जोधपुर के अस्पताल में भर्ती हैं और मम्मी-पापा को देखने की जिद कर रहे हैं। लेकिन इस गहरे दुख को बच्चों तक पहुँचाने की हिम्मत किसी में नहीं है। वहीं हादसे में घायल उनके दादा की हालत भी बेहद गंभीर है।
जानकारी के अनुसार- यह हादसा जोधपुर के पास हुआ जहां एक ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें मेड़ता की लवकुश कॉलोनी निवासी इंद्रा सेन (48) उनके बेटे रमेश सेन (30) और बहू पार्वती सेन (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दादा कैलाश सेन (50) पोता गर्वित और पोती खुशी घायल हो गए। तीनों को जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया। एक-एक रुपया जोड़ कर रमेश ने हाल ही में अपना एक हेयर सैलून खोला था।
हादसे के बाद परिवार के घर में कोहराम मच गया। लवकुश कॉलोनी में सन्नाटा था और लोग दुख प्रकट करने के लिए एकत्र हो गए थे। रिश्तेदारों ने सुबह के समय गेट का ताला तोड़ा और शवों को जोधपुर से मेड़ता लाने की तैयारी की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नागौर के जसनगर में इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
गर्वित और खुशी हादसे से अनजान
दोनों बच्चों को अभी तक अपने माता-पिता और दादी की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वे अस्पताल में अपनी मम्मी, पापा और दादी को देखने के लिए बार-बार पूछते हैं। लेकिन परिवार के सदस्य यह नहीं जानते कि उन्हें यह कड़ा संदेश कैसे दिया जाए।
हादसे के बाद मेड़ता की लवकुश कॉलोनी में शोक का माहौल है। रिश्तेदार जोधपुर से शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं, और जैसे ही शव पहुंचे, अंतिम संस्कार की तैयारी की जाएगी। घर का ताला तब तक नहीं खोला जा सका जब तक रिश्तेदार सुबह नहीं पहुंचे।
बच्चों की मासूमियत जो अपनी मम्मी-पापा को बार-बार ढूंढते हुए बस यही सवाल पूछ रहे हैं “मम्मी-पापा कहाँ हैं?” ने सभी को भावुक कर दिया। परिवार इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है, जो उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 17 मिनट में महिला प्रोफेसर के घर 80 लाख की चोरी, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग