Sunday, January 19, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: सरकारी टीचर 3 सालों से कर रहा छात्राओं से अश्लील...

Spotnow news: सरकारी टीचर 3 सालों से कर रहा छात्राओं से अश्लील हरकते, कलक्टर टीना डाबी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Spotnow news: सरकारी स्कूल के टीचर की घिनौना हरकत सामने आयी है। बाड़मेर जिले के बाटाडू इलाके के लोगों का कहना है कि टीचर ने छात्राओं को उसके पास आने के लिए मजबूर किया और उनको गलत तरीके से छूने लगा और उसकी इन्ही अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने स्कूल आना ही बंद कर दिया।

इस मामले में सोमवार शाम को सभी ग्रामीणों ने मिलकर बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी को ज्ञापन दिया। इसमें ग्रामीणों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर के आदेश पर पुलिस और शिक्षा विभाग इस मामले की जांच में लग गई है।

जानकारी के अनुसार- पिछले 3 साल से आरोपी टीचर मोतीराम बाटाडू इलाके के सरकारी स्कुल में पढ़ा रहा है। टीचर ने पिछले तीन सालों में 20 से ज्यादा छात्राओं के साथ अश्लील हरकते की है। पहले तो टीचर ने छात्राओं के साथ नजदीकियां बढ़ाकर उनसे मोबाइल नंबर लिया।

फिर कुछ समय तक उनको बोर्ड परीक्षाओं में भेजे जाने वाले नंबर पूरे देने और खेल और स्काउट सर्टिफिकेट देने का झांसा दिया। इसके बाद छात्राएं टीचर की बातों पर विश्वास करने लगी तो इस बात का फायदा उठाकर टीचर उन्हें कुछ काम के बहाने से मिलने बुलाता और उनके साथ गलत काम करता।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी हॉस्पिटलों में नए अधीक्षकों की नियुक्ति के आवेदन शुरू, 30 हॉस्पिटलों में होंगे इंटरव्यू

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी आरोपी मोतीराम ने 2 बार छात्राओं के साथ गलत हरकतें करने पर ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर दंडित किया। इसके बावजूद भी आरोपी ने सबक नहीं लिया और अब भी छात्राओं के साथ गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है।

बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी इस मामले में कहा कि मैंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग और पुलिस को आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। आरोपी टीचर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नागाणा थानाधिकारी ने बताया कि- इस मामले की रिपोर्ट एसपी साहब से प्राप्त हुई है। इसके आधार पर हमने शिकायत दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने और उससे पूछताछ के लिए टीमों को भेजा गया। आरोपी को शांतिभंग की धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है और वर्तमान में उसकी पूछताछ की जा रही है। मामले की पूरी जांच और पूछताछ के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल, पीड़ित परिवार की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पहले मामले की गहन जांच की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकार ने अकृषि जमीनों के पट्टे की कीमतों में बदलाव किया

टीचर ने जब कॉल कर छात्रा को अवैध संबंध बनाने को कहा

आरोपी ने दिवाली की छुट्टियों में एक छात्रा को वीडियो कॉल लिया। और उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जिसका ऑडियो वायरल हो गया। इसके बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है और डर के कारण बालिकाएं स्कूल जाने से मना कर रही है। ग्रामीणों ने 8 नवंबर को स्कूल पर ताला जड़ने के साथ ही धरना-प्रदर्शन करने की प्रशासन को चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: खालिस्तानी समर्थकों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!