Spotnow news: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 253 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर 18 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: रेलवे में ग्रुप C और D भर्ती: 15 नवंबर से आवेदन
शैक्षिक योग्यता:
– संबंधित स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, पीजी या प्रोफेशनल डिग्री (पदों के अनुसार अलग-अलग आवश्यकताएं)
– संबंधित पद के लिए 2 से 8 वर्ष का कार्य अनुभव।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RPSC स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती
आयु सीमा:
– पद के अनुसार न्यूनतम आयु 23, 27, 30, 34 वर्ष और अधिकतम आयु 27, 33, 38, 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
– अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
1. लिखित परीक्षा
2. साक्षात्कार
3. दस्तावेज़ सत्यापन
4. मेडिकल परीक्षा
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: भारतीय पशुपालन निगम में सीधी भर्ती
वेतन संरचना निम्नलिखित है: चीफ मैनेजर के लिए वेतन 102300 से 120940 रुपये प्रति माह होगा, सीनियर मैनेजर के लिए 85920 से 105280 रुपये प्रति माह, मैनेजर के लिए 64820 से 93960 रुपये प्रति माह, और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 48480 से 85920 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है।
फीस: अन्य सभी वर्गों के लिए फीस 850 रुपये + GST होगी, जबकि SC, ST, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपये + GST निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RRC नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1791 पदों पर आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल्स
आवेदन कैसे करें:
1. सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.com पर जाएं।
2. वेबसाइट पर “रिक्रूटमेंट” सेक्शन में जाएं और भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. “Apply” बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
4. सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
5. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर भर्ती की घोषणा