Spotnow news: मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट ने जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के अन्य पांच मेडिकल कॉलेजों से जुड़े सरकारी अस्पतालों में नए अधीक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन 6 नवंबर तक मांगे गए हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकार ने अकृषि जमीनों के पट्टे की कीमतों में बदलाव किया
आवेदन के लिए अस्पतालों की सूची
इस भर्ती प्रक्रिया में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के अलावा कई अन्य अस्पताल शामिल हैं। जैसे स्टेट कैंसर हॉस्पिटल, पं. दीनदयाल उपाध्याय गणगौरी हॉस्पिटल, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कावंटिया हॉस्पिटल, जेके लोन हॉस्पिटल, एस.आर गोयल हॉस्पिटल और सैटेलाइट बनीपार्क जो सेठी कॉलोनी में स्थित हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: खालिस्तानी समर्थकों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला
इसके अतिरिक्त जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से जुड़े सात अस्पतालों, कोटा मेडिकल कॉलेज से जुड़े पांच अस्पतालों, बीकानेर मेडिकल कॉलेज से जुड़े चार अस्पतालों, उदयपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़े चार अस्पतालों, और अजमेर मेडिकल कॉलेज से जुड़े दो अस्पतालों में भी अधीक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
पहले के इंटरव्यू रद्द
इससे पहले, मई और जून के महीने में जयपुर के अस्पतालों में अधीक्षक पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। हालांकि इन इंटरव्यू का परिणाम घोषित किए बिना ही सरकार ने उन्हें रद्द कर दिया और नए आवेदन मांगे। इस कदम के पीछे ठोस कारण नहीं बताए गए हैं, जिससे उम्मीदवारों में आशंका और जिज्ञासा बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर भर्ती की घोषणा