Spotnow news: तांत्रिकों ने एक महिला को झांसा देकर उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और पांच हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। सीकर के रींगस थाना क्षेत्र में तांत्रिकों ने महिलाओं को अपने तंत्र-मंत्र के जरिए शुद्धता का झांसा दिया और उनके विश्वास का फायदा उठाया। पुलिस को सुचना मिलने पर इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: फर्जी नियुक्तियां: 2 निलंबित, महिला लिपिक की नियुक्ति रद्द
घटना के संबंध में सीकर जिले के दादियारामपुरा गांव के निवासी श्रवण कुमार (56) ने रींगस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार श्रवण कुमार के घर पर तीन तांत्रिक आए थे। उस समय उनके घर पर उनका भाई रामेश्वरलाल और बहू ममता मौजूद थीं।
तांत्रिकों ने परिवार के लोगों से कहा कि घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा और अशांति को दूर करने के लिए एक विशेष उपाय करना आवश्यक है। उन्होंने दावा किया कि घर में रखे सोने-चांदी के सामान की शुद्धि के लिए भी एक विशेष तंत्र क्रिया की जरूरत है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11वीं के छात्र कासिफ ने लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट स्कीम शुरू कर 80 लाख रुपये ठगे
तांत्रिकों की बातों में आकर महिला ने घर में रखे अपने बहुमूल्य जेवरात जिसमें एक सोने का बोरला, दो चांदी की चेन, एक चांदी की पाजेब की जोड़ी और एक चांदी की अंगूठी शामिल थी उन्हें तांत्रिकों के हवाले कर दिए। साथ ही महिला ने तांत्रिकों को 5000 रुपए नकद भी दे दिए। तांत्रिकों ने महिला से यह सब सामान लेकर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ दर्ज केस की कोर्ट करेगा जांच, परिवादी से मांगे सबूत
मामला जब परिवार के अन्य सदस्य को पता चला तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई दीप्ति रानी को सौंप दी गई है।
इस घटना से यह साफ जाहिर होता है कि तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का लाभ उठाकर कुछ शातिर लोग साधारण और विश्वासपात्र व्यक्तियों को ठगने में कामयाब हो जाते हैं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बुजुर्ग दंपती से मारपीट कर 77 लाख रुपये के गहने लूटे, 4 आरोपी फरार