Spotnow news: सीकर जिले के खंडेला इलाके के डांगियों की ढाणी में एक बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुजुर्ग दंपति ने कुछ समय पहले ही अपने वकील बेटे और बहू पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 17 साल की नाबालिग से पड़ोसी ने घर में किया दुष्कर्म
मृतकों की पहचान गंगा देवी (75) और जोधाराम (81) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों के शव उनके कमरे में पड़े हुए मिले जो अंदर से बंद था और दरवाजे पर कुंडी लगी हुई थी। प्रारंभिक जांच में जहर खाने से मौत का शक जताया जा रहा है।
घटना की सूचना आज सुबह करीब 8 बजे पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि गंगा देवी और जोधाराम श्रीमाधोपुर मंडी के पास के रहने वाले थे और पिछले कुछ महीनों से अपने पीहर में रह रहे थे। बुजुर्ग दंपति ने कुछ महीने पहले अपने बेटे सोहन सिंह और अन्य परिवारजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था, जिससे मामला और उलझ गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई और हथियारों की फोटो लगाकर रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में जोधाराम ने जाजोद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे, पोते और बहू सहित अन्य रिश्तेदारों ने उनके साथ मारपीट की थी। आरोप था कि इन लोगों ने गंगा देवी को कमरे में बंद कर 2.10 लाख रुपए और सोने-चांदी के गहनों की चोरी की थी।
पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र के पेट में घोंपा पेचकस, ज्यादा खून बहने से मौत