Spotnow news: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए झांसा देकर निवेशक को कंपनी में निवेश करने के लिए मजबूर किया और उसके खाते से 21 लाख रुपये की रकम हड़प ली। यह घटना सीकर के साइबर क्राइम थाने में दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारी से मारपीट कर लाखों की लूट
पीड़ित मनीष जोशी निवासी सीकर ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 जुलाई को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक संदिग्ध मैसेज आया इसमें लिखा था कि एक स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग कंपनी की ओर से फ्री गाइडेंस दी जा रही है। मनीष ने इस मैसेज का जवाब दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसे बताया कि वह इंटरनेशनल इक्विटी फंड नामक कंपनी में काम करता है, जो शेयर मार्केट के निवेश संबंधी सलाह देती है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विदेशी युवती को गोली मारी: रात को होटल से निकली थी
आरोपी ने मनीष को बताया कि वह एक प्रोफेसर हार्दिक से बात करवा सकता है। जो उसे निवेश के टिप्स देंगे। इसके बाद मनीष को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया, जहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। इन लोगों ने मनीष को कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और दावा किया कि उसे 700% तक का लाभ हो सकता है।
इसी दौरान मीरा नाम की महिला ने मनीष से 50,000 रुपये की राशि जमा करवाई और ट्रेडिंग ट्रेनिंग शुरू करवा दी। इसके बाद आरोपियों ने मनीष से धीरे-धीरे 21 लाख रुपये और जमा करवा लिए। लेकिन जब मनीष ने अपने अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश की तो उसका ट्रेडिंग अकाउंट फ्रीज हो चुका था और उसने अपने पैसे वापस प्राप्त नहीं किए। तब मनीष को एहसास हुआ कि उसे ठगी का शिकार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 12वीं कक्षा की छात्रा से अजमेर के एक होटल में गैंगरेप
मनीष ने इस संबंध में सीकर के एसपी को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और डीवाईएसपी लालसिंह यादव मामले की जांच कर रहे हैं।
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि साइबर ठग किस तरह से लोगों को बहलाकर उनके पैसे हड़पने के लिए विभिन्न तरीके अपनाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और अनजान नंबरों से आए संदिग्ध मैसेजों का जवाब न दें।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जमीन विवाद में महिला को आग में जलाने की कोशिश