Spotnow news: हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ अनिता हत्याकांड मामले में चल रहे धरने में पहुंचे।
जहां उन्होंने नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में बयान दिया कहा कि इस अमित (SDM) ने मेरे लोगों को भी परेशान किया था, एक नहीं 4 थप्पड़ खाने के लायक है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- यह जो अमित (एसडीएम) है, यह नागौर में भी रहा हुआ है। इसने मेरे लोगों को भी तंग किया। किस तरह से यह काम करता है, रेड डालता है, यह आपको अभी पता नहीं। इस मामले को जाट-मीणा बनाने की कोई जरूरत नहीं है। इसे एक झापड़ नहीं, बल्कि तीन-चार थप्पड़ लगने चाहिए थे। जब वह नागौर में था, उस समय मैं उसे मार नहीं पाया, लेकिन यह काम नरेश मीणा ने कर दिया, और उसने ठीक किया। क्या मैं ही सबको मारकर घूमूंगा?
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: रीट पेपर लीक मामले में फरार युवती पिता के ढाबे में छुपी, 3 साल बाद पुलिस ने दबोचा
सोशल मीडिया मीडिया पर जय हो-जय हो करने की जरूरत नहीं है
हनुमान बेनीवाल बोले- सोशल मीडिया पर किसी की जय-जयकार करने की जरूरत नहीं है। आप जानते हो उसे? कहां का रहने वाला है? कौन है? क्या उसका परिवार है? इस मामले को जबरदस्ती जाट-मीणा नहीं बनाओ।
हमेशा ध्यान रखो। जिसने थप्पड़ खाया है, वह कैसा है और मारने वाला कैसा है। हम अपने आप बोल देंगे। अभी तक इस मामले में समाज का कोई मंत्री अमित के पक्ष में बोला है? क्या कांग्रेस का कोई नेता बोला है? क्या कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि अमित को किसने मारा? वह तो बस गमछा हिलाते घूम रहा है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र के पेट में घोंपा पेचकस, ज्यादा खून बहने से मौत
बीजेपी पर बेनीवाल का बयान
हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमने तो कभी इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा भी नहीं। बाद में पता चला कि गाय को मारकर मांस निर्यात करने वाली कंपनी से भी बीजेपी ने पैसा ले लिया। इससे आप सब अंदाजा लगा सकते हो कि इसमें मानवता है या नहीं। कहना कुछ करना कुछ, इसके मन में क्या है नहीं पता, तो ऐसे लोगों से बच के रहना है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शेयर बाजार में गिरावट: मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी का शेयर 20% गिरा, विदेशी बाजार में अस्थिरता
नरेश मीणा की रिहाई के लिए राजस्थान में प्रदर्शन
राजस्थान के विभिन्न जिलों में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। सोमवार को टोंक, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर समेत कई जगहों पर समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और रिहाई की मांग की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला: SI भर्ती-2021 में पोस्टिंग पर रोक, पासिंग आउट परेड रद्द
13 नवंबर को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के बूथ पर नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। नरेश का आरोप था कि एसडीएम ने चुनाव बहिष्कार के बावजूद मतदान कराए। इसके बाद गांव में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके बाद 14 नवंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
प्रदर्शनकारियों ने नरेश मीणा की रिहाई, समरावता घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टोंक में प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा। दौसा और सवाई माधोपुर में भी प्रदर्शन हुआ। जहां विधायक और स्थानीय नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: रेलवे में ग्रुप C और D भर्ती: 15 नवंबर से आवेदन
सवाई माधोपुर के बौंली में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया। जबकि धौलपुर और बांदीकुई में भी जुलूस निकाले गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से समरावता गांव में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और शांति स्थापित करने की मांग की।
यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर: महिला से कई बार रेप, नाबालिग छात्र लापता