Thursday, December 19, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: हनुमान बेनीवाल बोले- मैं आज भी मजबूत हूं, मैंने वसुंधरा...

Spotnow news: हनुमान बेनीवाल बोले- मैं आज भी मजबूत हूं, मैंने वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और गहलोत के बेटे को भी हराया है

Spotnow news: नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आगामी खींवसर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कहा कि भाजपा के लिए प्रचार में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जरूर आएंगे, लेकिन जीत की असली रेखा केवल उनके हाथ में है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: डॉ. सतीश पूनिया बोले- उपचुनाव में जो जरूरी है, उसका उपयोग किया है

बेनीवाल ने कहा कि- मैंने वसुंधरा राजे से टक्कर ली, वे कहां हैं? मैंने अशोक गहलोत से मुकाबला किया और उनके बेटे (वैभव गहलोत) को हराया। अब भला इनकी स्थिति क्या है? इन सबके बावजूद मैं ही मजबूत हूं।

मदन राठौड़ से बड़े नेता है थान सिंह डोली

बेनीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ पर भी निशाना साधा और कहा कि बालोतरा के थान सिंह डोली मदन राठौड़ से कहीं बड़े नेता हैं। ये मंच पर बैठकर मेरे खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। जबकि थान सिंह डोली एक सशक्त नेता हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर में कार बाजार संचालक की हत्या: बोलेरो के 7 लाख बकाया रुपए लेने गया था

उन्होंने आगे कहा कि कई लोग खुद को बड़ा नेता मानते हैं क्योंकि उनके पास 25-30 हजार वोट आते हैं। लेकिन असली नेता वही होता है जो अपनी जमीन से जुड़े रहते हुए हर चुनौती का सामना करता है। बेनीवाल ने यह भी कहा कि उनका नाम राजनीति से कभी नहीं मिट सकता, क्योंकि उन्होंने खुद अपनी मेहनत से राजनीति की ऊंचाइयों को छुआ है।

हनुमान बेनीवाल ने अपने परिवार की भी बात की और बताया कि खींवसर उपचुनाव में उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल को आरएलपी ने प्रत्याशी बनाया है। वह अपनी पत्नी के लिए गाँव-गाँव प्रचार करने में व्यस्त हैं और लगातार क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: भाजपा पार्षद के पैरों में गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

हार और जीत पर बेनीवाल का बयान

बेनीवाल ने अपने चुनावी सफर पर बात करते हुए कहा कि- मेरे हाथ की रेखाओं में लिखा है कि कभी भी हार का सामना नहीं करूंगा। मेरे साथ तेजाजी महाराज का आशीर्वाद है। जो मुझे मारने की धमकी देते हैं। वे मेरी ताकत को समझ नहीं पाते। ईश्वर की कृपा मेरे ऊपर है और किसी भी साजिश से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

त्रिकोणीय मुकाबला, नागौर में सियासी घमासान

नागौर जिले की खींवसर सीट पर आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमले जारी हैं। हनुमान बेनीवाल ने जहां भाजपा और कांग्रेस पर प्रहार किया। वहीं उनकी पार्टी आरएलपी के लिए चुनावी सफलता का दावा भी किया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत: सेंसेक्स 1000 अंक पार, मोदी और ट्रंप की दोस्ती से भारत ओर ज्यादा शक्तिशाली

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!