Spotnow news: एक टीचर की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी के सिर्फ हाथ टच होने को लेकर विवाद हुआ था। टीचर की दो महीने बाद शादी होने वाली थी।
इस घटना से आहत और गुस्साए लोग मंगलवार को सड़कों पर उतर आए और कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मीणा समाज के लोग इस मामले को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
पुलिस के अनुसार- सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे बूंदी में सिंती के निवासी मनीष मीणा (26) अपने दो दोस्तों के साथ लंका गेट क्षेत्र में खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाने के बाद जब वे बाहर निकल रहे थे। तो आरोपी युवकों के हल्का हाथ टच हो गया। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी।
जब हालात बिगड़े तो मनीष ने वहां से अपनी जान बचाने के लिए दौड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन अंबेडकर सर्किल के पास आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। और उसके पैरों में चाकू से 5 बार वार किया। मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ हालत में बदमाश उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पास में खड़े लोगों और मनीष के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान मनीष के दोस्त सौरभ भी घायल हुए हैं।
मीणा समाज का धरना प्रदर्शन
मनीष मीणा की हत्या के खिलाफ मीणा समाज ने बूंदी कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब टीचर के साथ हुई चाकूबाजी की घटना की जानकारी उनके परिजनों, परिचितों और शिक्षक संघ से जुड़े लोगों को मिली। घटना के बाद रात करीब 9 बजे बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे जिनमें पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा और मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा भी शामिल थे।
घटना के विरोध में लोगों ने रात करीब 11:30 बजे कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन शुरू किया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
शादी से पहले मनीष की निर्मम हत्या
मनीष मीणा जिनकी जनवरी में शादी होनी थी। दो साल पहले ग्रेड-3 शिक्षक के रूप में भर्ती हुए थे। वर्तमान में बूंदी में एक किराए के कमरे में रहते थे। उनके गांव बहादुरपुरा में उनकी सगाई हुई थी और शादी का कार्यक्रम जनवरी में तय था। मनीष पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा के भतीजे थे। जिसके कारण संघ से जुड़े कई कर्मचारी और पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
एक आरोपी पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज था। एएसआई ने बताया कि हमलावरों में से एक पर पहले हत्या का आरोप था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन किया। ढाबे और अंबेडकर सर्किल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: खालिस्तानी समर्थकों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला