Spotnow news: सोशल मीडिया पर मुनाफे का झांसा देकर 11वीं कक्षा के छात्र ने महिलाओं से 42 लाख रुपये ठग लिए। कासिफ मिर्जा (19) जो अजमेर के नसीराबाद का निवासी है।
इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर निवेश योजनाओं के विज्ञापन पोस्ट किए और कम समय में अधिक लाभ का वादा किया। अब तक उसने करीब 200 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर में पिता-पुत्र ने बेटी के ससुराल में की 24 लाख रुपये की चोरी
पुलिस के अनुसार- कासिफ ने उषा राठौड़ और माला पथरिया नाम की दो महिलाओं से 42 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने इन्हें एक ऐसी स्कीम के बारे में बताया जिसमें कम समय में ज्यादा मुनाफे का वादा किया। धीरे-धीरे उसने दोनों महिलाओं से पैसे ले लिए और फिर संपर्क करना बंद कर दिया। जब महिलाओं ने पैसे वापस मांगे तो कासिफ का कोई जवाब नहीं आया जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ
साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर मनीष चारण ने बताया कि आरोपी ने नवंबर 2023 से ठगी करना शुरू किया था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आकर्षित करता था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कासिफ अकेला नहीं था, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है। पुलिस को आशंका है कि कासिफ के साथ और भी लोग इस ठगी के नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: व्यापारी ने खुद का गला काटा, शव के पास मिला चाकू
पुलिस रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने कासिफ मिर्जा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता किया जा सके कि ठगी के इस नेटवर्क में अन्य कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
यह घटना यह साबित करती है कि साइबर ठगी में अब छोटे-बड़े सभी लोग शामिल हो रहे हैं, जिनमें बच्चे और युवा भी हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की आकर्षक निवेश योजनाओं में फंसने से पहले पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है और किसी भी योजना में पैसा लगाने से पहले सतर्कता बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: स्टॉक मार्केट में 700% प्रॉफिट का लालच देकर 21 लाख रुपये की ठगी