Spotnow news: भारत के प्रमुख संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू (50) लगभग तीन दशकों तक चले अपने विवाहिक रिश्ते को खत्म करने का कठिन निर्णय लिया है।
इस तलाक की पुष्टि सायरा के वकील वंदना शाह ने एक आधिकारिक बयान जारी कर की और परिवार से इस संवेदनशील मामले में प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की। एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया और परिवार की गोपनीयता की रक्षा की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर: मरीज के परिजनों सहित 4 की मौत
सायरा बानू और एआर रहमान के वकील ने कहा कि- यह फैसला उनके रिश्ते में उत्पन्न हुए भावनात्मक तनाव और जटिलताओं के कारण लिया गया है। हालांकि दोनों के बीच गहरा प्यार था। परंतु ये तनाव एक ऐसी खाई का कारण बने, जिसे पार करना अब संभव नहीं हो सका।
एआर रहमान का इमोशनल संदेश
संगीतकार एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हर चीज का एक अंत होता है। और टूटे हुए दिलों का वजन ईश्वर के सिंहासन को भी हिला सकता है। फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ ढूंढ़ते हैं, भले ही टुकड़े कभी एक न हो पाएं। दोस्तों, इस नाजुक समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। इस संदेश के जरिए उन्होंने अपने निजी जीवन की सुरक्षा की अपील की।
तलाक की खबर के बाद एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा और बेटे अमीन ने सोशल मीडिया के जरिए प्राइवेसी की अपील की। खतीजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा “यदि इस मामले में प्राइवेसी और सम्मान को बनाए रखा जाए, तो मैं बहुत आभारी रहूंगी।” अमीन ने भी अपनी पोस्ट में सभी से उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने की विनती की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई और हथियारों की फोटो लगाकर रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार
एआर रहमान और सायरा बानू की शादी
एआर रहमान और सायरा बानू ने 12 मार्च 1995 को शादी की थी। यह शादी एक अरेंज मैरिज थी, जिसे एआर रहमान की मां ने तय किया था। एआर रहमान उस समय 27 साल के थे, जबकि सायरा 21 वर्ष की थीं। इस शादी से उनके दो बेटियां, खतीजा और रहीमा, और एक बेटा, अमीन हैं।
सायरा बानू का जन्म 20 दिसंबर 1973 को गुजरात के कच्छ में हुआ था, लेकिन उनका परिवार बाद में चेन्नई में बस गया था। एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी पत्नी के लिए दुल्हन खोजने का समय नहीं निकाल पा रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी मां से कहा था कि वह उनके लिए दुल्हन चुनें। इस प्रकार सायरा का रिश्ता 1994 में तय हुआ था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: यूनिवर्सिटी में पूर्व छात्र के पेट में घोंपा पेचकस, ज्यादा खून बहने से मौत
एआर रहमान और सायरा की पहली मुलाकात 6 जनवरी 1995 को हुई थी। जो एआर रहमान के 28वें जन्मदिन पर उनके घर हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई थी, जो धीरे-धीरे एक मजबूत रिश्ते में बदल गई।
एआर रहमान ने पत्नी को हिंदी बोलने पर टोका
2022 में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान एआर रहमान ने मंच पर अपनी पत्नी सायरा से हिंदी में बात करने के लिए उन्हें टोका और कहा कि वह तमिल में बात करें। इस घटना को लेकर एआर रहमान की आलोचना भी हुई थी, और इसे सार्वजनिक रूप से एक विवाद का रूप मिला था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर: महिला से कई बार रेप, नाबालिग छात्र लापता
अब एआर रहमान और सायरा बानू के तलाक के फैसले ने उनके परिवार और प्रशंसकों के बीच कई सवाल उठाए हैं। जबकि उनके बच्चे इस कठिन समय में प्राइवेसी की अपील कर रहे हैं।