Friday, November 22, 2024
HomeदेशSpotnow news: 4 नवंबर को बाजार में भारी गिरावट की आशंका, मार्केट...

Spotnow news: 4 नवंबर को बाजार में भारी गिरावट की आशंका, मार्केट एक्सपर्ट की सलाह

Spotnow news: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। 4 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में निवेशकों की निगाहें कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल और डोमेस्टिक आर्थिक डेटा पर रहेंगी।

मार्केट एक्सपर्ट हरशुभ शाह का मानना है कि आगामी दिनों में बाजार में क्रैश आ सकता है। इसलिए निवेशकों को अभी खरीदारी से बचने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: महिला से रेप कर गला काटा, नग्न और लहूलुहान छोड़ भागे आरोपी

पिछले हफ्ते का प्रदर्शन:

बीते हफ्ते बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली सेंसेक्स 322 अंक चढ़कर बंद हुआ। 25 अक्टूबर को सेंसेक्स 79,402 के स्तर पर था, जो 1 नवंबर को 79,724 पर पहुंच गया। हालांकि, निफ्टी ने स्थिरता दिखाई और 24,399 के स्तर से गिरकर 24,304 पर बंद हुआ।

चार प्रमुख फैक्टर्स जो इस हफ्ते बाजार की दिशा तय कर सकते हैं:

1. कंपनियों के तिमाही नतीजे:

प्रमुख कंपनियां जैसे कि SBI, टाटा मोटर्स, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और अन्य अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर मांग और मार्जिन प्रेशर के कारण नतीजे प्रभावित हो सकते हैं, जिससे FMCG, मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शव के टुकड़े कर नदी में फेंका, 30 फीट दूर मिले हाथ-पैर

2. निवेशकों का व्यवहार:

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले हफ्ते 14,000 करोड़ के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 10,000 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की। अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड 1.2 लाख करोड़ के शेयरों की बिक्री की, जबकि घरेलू निवेशकों ने लगभग 1.07 लाख करोड़ की खरीदारी की।

3. ग्लोबल फैक्टर्स:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाला है, जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 7 नवंबर को होगी। इसमें ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की संभावना है, जो बाजार को प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: दिलजीत दोसांझ जयपुर कॉन्सर्ट: 80,000 में फर्जी टिकटें बेचीं

4. टेक्निकल व्यू:

निफ्टी 24,000-24,500 रेंज में कॉन्सोलिडेट कर रहा है। यदि निफ्टी 24,500 को पार करता है, तो 24,800 के स्तर तक पहुंच सकता है। लेकिन 24,000 से नीचे जाने पर 23,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

इस हफ्ते स्विगी सहित चार नए IPO खुलने वाले हैं। और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 नवंबर को लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: BJP प्रदेशाध्यक्ष से सवाल: किरोड़ीलाल मीणा का ब्लैकमेल, वसुंधरा राजे पार्टी से अलग और दौसा में SC-ST

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में प्रस्तुत की गई रायें व्यक्तिगत एनालिस्ट या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं और इनका संबंध Spotnow news से नहीं है। हम सभी निवेशकों को यह सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले वे सर्टिफाइड एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य करें। अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहिष्णुता को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!