Wednesday, January 22, 2025
HomeराजनीतिSpotnow news: 49 नगरीय निकायों में कार्यकाल खत्म, चुनाव की तैयारियां शुरू

Spotnow news: 49 नगरीय निकायों में कार्यकाल खत्म, चुनाव की तैयारियां शुरू

Spotnow news: राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने 49 नगरीय निकायों के समाप्त हुए कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को निर्देशित किया है कि वे मतदाता सूची तैयार करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करें।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: समरावता हिंसा मामला: सचिन पायलट बोले- क्या सरकार ग्रामीणों को आतंकवादी मानती है?

प्रदेश में भाजपा सरकार ने आगामी बजट में घोषणा की थी कि राज्यभर में नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इसी कड़ी में आयोग ने जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वे अगले 7 दिनों के भीतर कर्मचारियों (प्रगणकों) की सूची तैयार कर भेजें।

इसके अलावा आयोग ने 10 फीसदी अतिरिक्त कर्मचारियों की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन कर्मचारियों को रिजर्व में रखा जा सके और चुनाव कार्य में लगाया जा सके। यह सूची निर्वाचन आयोग से नए सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार ही मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 29 साल बाद ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने पत्नी से लिया तलाक

यूडीएच मंत्री का वन स्टेट, वन इलेक्शन पर बयान

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2025 में सभी नगर निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इसका मतलब यह है कि 91 निकायों, जिनका कार्यकाल 2026 तक है में चुनाव समय से पहले होंगे। वहीं, जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 56 निकायों में चुनाव उनके निर्धारित समय पर करवाए जायेंगे। इन शहरों के निकायों को फिर से एक ही निकाय में मिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर: मरीज के परिजनों सहित 4 की मौत

खर्रा के इस बयान से साफ है कि भरतपुर, बीकानेर, पाली, अलवर और उदयपुर नगर निगम, 16 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में इस साल चुनाव नहीं होंगे। इन निकायों का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है, और इनके कार्यकाल को 6 महीने या उससे अधिक बढ़ाकर प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। यह कदम “वन स्टेट, वन इलेक्शन” की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध मौत, बेटे पर मारपीट का आरोप

निकायों के नाम जिनमे होंगे चुनाव

नगर निगम के चुनाव 5 प्रमुख शहरों में होंगे जिनमें उदयपुर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर और पाली शामिल हैं।

इसके अलावा नगर परिषद के चुनाव 20 शहरों में होंगे जिनमें प्रमुख नाम सिरोही, श्रीगंगानगर, सीकर, टोंक, डीडवाना, नीमकाथाना, फलौदी, मकराना, झुंझुनूं, जैसलमेर, हनुमानगढ़, जालौर, बालोतरा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, भिवाड़ी, बांसवाड़ा, पुष्कर और ब्यावर हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: उपभोक्ता कोर्ट का बड़ा फैसला: कार में एयरबैग फॉल्ट पर 5 लाख रुपये का जुर्माना

वहीं नगर पालिका के चुनाव 24 शहरों में होंगे जिनमें प्रमुख स्थानों में सूरतगढ़, राजगढ़, थानागाजी, नसीराबाद, खाटूश्यामजी, महवा, पिंडवाड़ा, माउंट आबू, बिसाऊ, शिवगंज, सुमेरपुर, पिलानी, परतापुर गढ़ी, कानोड़, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, आमेट, नाथद्वारा, रूपवास, भीनमाल, सांगोद, कैथून, मांगरोल और छबड़ा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल बोले- नरेश को एक नहीं 4-5 थप्पड़ धरने चाहिए थे, नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा पूरे राजस्थान में प्रदर्शन

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!