Spotnow news: यूएस फेडरल रिजर्व ने गुरुवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की, जिससे अब यह दर 4.50-4.75 प्रतिशत के बीच हो गई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर में कार बाजार संचालक की हत्या: बोलेरो के 7 लाख बकाया रुपए लेने गया था
यह कटौती बाजार की उम्मीदों के अनुरूप है और महज दो महीने बाद की गई है, जब फेड ने ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती की थी। इस कदम के साथ फेड ने दरों में कटौती की एक नई श्रृंखला की शुरुआत की है, जो पिछले चार वर्षों में पहली बार हो रही है।
पॉलिसी घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए फेड के अध्यक्ष, जेरोम पॉवेल ने कहा, “हालांकि बेरोजगारी दर पिछले साल की तुलना में अब भी थोड़ी अधिक है, लेकिन पिछले तीन महीनों में इसमें कमी आई है और अक्टूबर में यह 4.1 प्रतिशत पर बनी हुई है।… महंगाई पिछले दो सालों में काफी कम हुई है। सितंबर में समाप्त हुए 12 महीनों में कुल व्यक्तिगत उपभोग व्यय (PCE) कीमतों में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर कोर PCE कीमतों में 2.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कुल मिलाकर महंगाई हमारे 2 प्रतिशत के दीर्घकालिक लक्ष्य के करीब पहुंच गई है, लेकिन कोर महंगाई अभी भी कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है।”
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल बोले- मैं आज भी मजबूत हूं, मैंने वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत और गहलोत के बेटे को भी हराया है
यह कदम महंगाई पर काबू पाने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने की दिशा में फेड द्वारा उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है, खासकर ऐसे समय में जब बाजार और अर्थव्यवस्था दोनों पर असर डालने वाली वैश्विक चुनौतियाँ बनी हुई हैं।