Spotnow news: राजस्थान के देवमाली को बेस्ट विलेज के रूप में सम्मानित किया गया। जिसके बाद शनिवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देवमाली के देवनारायण मंदिर के दर्शन किए और ग्रामीणों से मुलाकात की।
देवमाली के गांववासियों ने उनकी मौजूदगी में कुछ अहम मांगें उठाईं। जिनमें पहाड़ी पर रोपवे निर्माण और मसूदा से देवमाली तक टू-लेन सड़क निर्माण की प्रमुख रूप से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान में टैबलेट पर परीक्षा, टॉप आईआईटी से ट्रायल होगा
ग्रामीणों ने दीया कुमारी से गांव के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सहायता की अपील की। इस पर उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से देवमाली के विकास के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि देवमाली को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
दीया कुमारी ने अपनी यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ चूल्हे के पास बैठकर भोजन किया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं द्वारा गाए गए परंपरागत गीतों के बीच उनका स्वागत भी स्वीकार किया। यह दृश्य देवमाली के सांस्कृतिक धरोहर और ग्रामीण जीवन के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
इस दौरान देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश भडाणा और स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत भी उनके साथ उपस्थित रहे। विधायक ने दीया कुमारी से देवमाली मंदिर के लिए रोप-वे निर्माण और ब्यावर से मसूदा तक फोरलेन सड़क बनाने की मांग की। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके।
ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष एक और समस्या उठाई गांव में मोबाइल नेटवर्क की कमी और कनेक्टिविटी की समस्या। इसके जवाब में दीया कुमारी ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए इस मुद्दे पर कार्यवाही करने की बात कही।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: तेंदुए का हमला: कुत्ते ने बचाई परिवार की जान, वीडियो वायरल
दीया कुमारी ने इस अवसर पर देवमाली के मुख्य चौराहे पर खड़े होकर पर्यटकों को देवमाली आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि देवमाली गांव हमारी पुरानी और समृद्ध परंपराओं को जीवित रखे हुए है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस गांव का विकास करते हुए यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं।
उपमुख्यमंत्री के इस दौरे से देवमाली के विकास को लेकर नए अवसरों के द्वार खुलने की उम्मीद है। और यह साफ संकेत है कि राजस्थान सरकार अपने ग्रामीण इलाकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर: तंत्र विद्या का झांसा देकर सोना और कैश लेकर तांत्रिक फरार