Spotnow news: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबियत अचानक बिगड़ गई। वे इस समय राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के समर्थन में एक रोड शो कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगी
बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान गोविंदा को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद उन्होंने असहज महसूस करते हुए कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया। अभिनेता की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत मुंबई लौटने के लिए कहा गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोविंदा के एक करीबी सूत्र के मुताबिक वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है। सूत्र ने यह भी बताया कि गोविंदा थकान और असहजता महसूस कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने अपना रोड शो बीच में ही समाप्त किया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 17 नवंबर को घने कोहरे का अलर्ट: जयपुर, अजमेर और नागौर में तापमान में भारी गिरावट
इस खबर के सामने आते ही गोविंदा के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त करने लगे और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।
रोड शो के दौरान गोविंदा ने महायुति गठबंधन जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं। को समर्थन देने की अपील की थी। उन्होंने जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गठबंधन को वोट देने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: डिप्टी सीएम दीया कुमारी पहुंची देवमाली, किए देवनारायण मंदिर के दर्शन
पिछले महीने ही लगी थी पैर में गोली
पिछले महीने 1 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (60) के पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे। उन्हें अपनी पिस्टल से चली गोली लगी थी। ऑपरेशन के जरिए उनके पैर से गोली निकाल ली गई थी। डीसीपी ने बताया था कि जिस समय यह घटना हुई, गोविंदा घर में अकेले थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर था, और रिवॉल्वर से गलती से गोली चली, जो उनके पैर पर लग गई थी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर