Spotnow news: SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर के हिम्मत नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों ने दो दिन बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की समझाइश पर धरना समाप्त कर दिया।
मंत्री ने कहा कि पेपर रद्द करने का फैसला उपचुनाव के बाद होगा और जो बच्चे मेहनत से सब इंस्पेक्टर बने हैं, उनकी संख्या करीब 200 है। उन्हें ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RRC नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1791 पदों पर आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल्स
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले माइक के जरिए युवकों से बात करने की कोशिश की, लेकिन जब इसका कोई असर नहीं हुआ। तो उन्होंने खुद पानी की टंकी पर चढ़कर करीब 20 मिनट तक युवकों से वार्ता की। अंततः उनकी समझाइश के बाद दोनों युवक मंत्री के साथ नीचे उतरे और धरना समाप्त कर दिया। युवकों ने बताया कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलाने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11वीं कक्षा के छात्र ने महिलाओं से की 42 लाख की ठगी
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि- राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, और व्यक्ति की प्राथमिकता हमेशा चुनाव होती है। लेकिन इन छात्रों का मुद्दा इतना संवेदनशील था कि मुझे यहाँ आना पड़ा। ये छात्र पिछले 50 घंटे से खाना नहीं खा रहे थे। और पुलिस ने अब इनको पानी पहुंचाया है, ये दोनों छात्र मेहनती बच्चे हैं।
अगर पिछले सरकार में पेपर की चोरी नहीं की होती, तो आज यह दिन नहीं आता। हमारी सरकार ने 50 से ज्यादा फर्जी पुलिसकर्मियों को पकड़ा है। और दो RPSC के सदस्य भी गिरफ्तार किए हैं। SOG ने भी पेपर रद्द करने की सिफारिश की थी, और कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में पेपर रद्द करने के पक्ष में फैसला लिया गया था।
हालांकि चुनावी कार्यों के चलते इस मामले में देरी हो रही है। मैं भी यहाँ इन बच्चों को नीचे उतरने के लिए प्रयास करने आया था। कुछ बच्चे हैं, जो मेहनत से सब इंस्पेक्टर बने हैं। और उनकी संख्या 200 से ज्यादा नहीं है। उनका भी ध्यान रखा जाएगा और उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री द्वारा इस पर फैसला लिया जाएगा।