शेयर मार्केट न्यूज़: भारतीय शेयर बाजार में आज 29 नवंबर को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन में अच्छी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 759 अंक (0.96%) के उछाल के साथ 79,802 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 216 अंक (0.91%) चढ़कर 24,131 पर बंद हुआ। इसके अलावा BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 417 अंक (0.76%) बढ़कर 55,199 पर बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज़: BJP प्रदेशाध्यक्ष को आया जान से मारने की धमकी का कॉल
प्रमुख लाभार्थियों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थे, जबकि पावर ग्रिड और इंफोसिस पिछड़े। अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई। एफआईआई ने 11,756.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 8,718.30 करोड़ के शेयर खरीदे। ब्रेंट क्रूड 0.30% गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विदेशी बाजार विवरण:
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.37% और कोरिया का कोस्पी 1.95% नीचे आया। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.93% की बढ़त के साथ बंद हुआ। 28 नवंबर को अमेरिकी बाजार थैंक्सगिविंग की छुट्टी के कारण बंद थे। इसके अलावा 27 नवंबर को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 0.31% गिरकर 44,722 पर, एस एंड पी 500 0.38% घटकर 5,998 पर और नैस्डैक 0.60% नीचे 19,060 पर बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज: रेल मंत्री बोले ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबल महीने में एक बार धुलते है