अजमेर दरगाह प्रकरण: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अगर दरगाह पर कोई विवाद होता तो, प्रधानमंत्री 10 साल तक यहां अकीदत के फूल और चादर नहीं चढ़ाते। यह तो उनकी आस्था है। कोई राजनीतिक लाभ उठाने का तरीका नहीं।
प्रधानमंत्री से विश्व अमन चैन की आस लगाए बैठा
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी के दबाव में आकर या किसी की खुशी के लिए काम नहीं करते है। वे तो अपने देश की भलाई के लिए काम करते है। उनसे तो पूरा विश्व अमन चैन की आस लगाई बैठा है। अगर कोई है जो विश्व में अमन चैन फैला सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी है। और जो लोग मोदी को कमजोर करना चाहते है उनको मुंह की खानी पड़ेगी।
अजमेर दरगाह प्रकरण: अजमेर दरगाह दीवान ने कहा- 800 साल पुरानी मजार के नीचे मंदिर कैसे हो सकता है?
विदेशी ताकते और विपक्ष देश को तोड़ना चाहते
बीजेपी नेता बोले- विष्णु गुप्ता ही 800 सालों में पहले विद्वान पैदा हुआ है, जिसे सारा ज्ञान है। प्रधानमंत्री मोदी की इंटलीजेंस भी पता नहीं कर पाई? और यह बोल रहा है, दरगाह नहीं यहां तो मंदिर था। यह जो विदेशी ताकतों और विपक्ष से सांठगांठ कर देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है, दिख रहा है। इन चीजों का नुकसान आगे चलकर उसको ही भुगतना होगा।
कांग्रेस पर हमला: मुसलमानों को वोट बैंक बनाने का आरोप
सिद्दीकी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने मुसलमानों को वोट बैंक समझा और उनका इस्तेमाल हमेशा दंगों और डर के माध्यम से किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में मुसलमानों की सोच में बदलाव लाया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 38 सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमानों की संख्या अधिक थी, फिर भी बीजेपी ने जीत हासिल की।
सिद्दीकी बोले: ख्वाजा साहब ने हिंदुत्व का रंग अपनाया
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अजमेर शरीफ के ख्वाजा साहब ने हिंदुत्व के रंग को अपनाया है। उनका यह बयान हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के संदर्भ में था। सिद्दीकी ने बताया कि ख्वाजा साहब के दरगाह में हिंदू भाईयों का सम्मान अत्यधिक है और यहां कभी भी लंगर में नॉनवेज़ नहीं पकड़ा जाता। इसके अलावा, उन्होंने ख्वाजा साहब के भगवा ध्वज को भी हिंदुत्व से जोड़ते हुए कहा कि उनकी दरगाह सभी के लिए खुली हुई है।
राजस्थान न्यूज: कुचामन फिरौती मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
इस्लाम मार काट नहीं सिखाता
बांग्लादेश में चल रही हालात को निंदनीय बताते हुए सिद्दीकी ने कहा कि इस्लाम कभी भी मार-काट की शिक्षा नहीं देता। उनका मानना था कि बांग्लादेश में उभरते उथल-पुथल के परिणाम भारत सहित अन्य देशों पर भी असर डाल रहे हैं। सिद्दीकी ने यह भी कहा कि कुछ लोग सत्ता के भूखे हैं और वे देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि पाकिस्तान के साथ हुआ था, अब उसी राह पर बांग्लादेश बढ़ रहा है।
राजस्थान न्यूज: कुचामन फिरौती मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
उन्होंने भारत में 140 करोड़ हिंदू और मुसलमानों की एकता की अहमियत पर जोर दिया और बांग्लादेश में परेशान हो रहे हिंदू समुदाय के प्रति अपनी सहानुभूति जताई।