अजमेर न्यूज़: राजस्थान के कई इलाकों में अवैध ट्रेडिंग, क्रिकेट सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी और साइबर अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
इसके जवाब में अजमेर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसमें सिनेमा हॉल में फिल्म के दौरान साइबर अवेयरनेस के ऐड चलवाया जाएगा।
अजमेर दरगाह प्रकरण: सिविल कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता बोले- दरगाह वर्शिप एक्ट के तहत नहीं आती
साइबर क्राइम के खिलाफ अजमेर पुलिस
अजमेर पुलिस ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिले के चार थाना क्षेत्रों कोतवाली, सिविल लाइन और मदनगंज, क्रिश्चियन गंज) के सिनेमा हॉल्स में अब साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस कदम की शुरुआत एसपी वंदिता राणा के दिशा-निर्देशों पर की गई है।
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर में धमाका, 5 की मौत, 35 घायल
अवैध ट्रेडिंग का बढ़ता खतरा
अजमेर, कुचामनसिटी, मकराना और लोसल जैसे इलाकों में विदेशी वेबसाइटों की फर्जी आईडी के जरिए युवा अवैध ट्रेडिंग के जाल में फंस रहे हैं। ब्रोकर युवाओं से नकद राशि लेकर फर्जी आईडी उपलब्ध कराते हैं। जिनका संचालन वेबसाइट ऑपरेटर के हाथों में होता है। ऑपरेटर फर्जी सौदे कर नुकसान आईडी धारकों पर डाल देते हैं।
यह अवैध व्यापारिक गतिविधियां कमोडिटी, एनसीडीएक्स और शेयर बाजार जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा नियंत्रित मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और एनसीडीईएक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले इन विदेशी वेबसाइटों का संचालन न केवल गैरकानूनी है। बल्कि देश के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है।
अजमेर न्यूज़: विवाहिता को नौकरी का झांसा देकर किया रेप
सरकार और जनता के लिए सुझाव
सरकार और नियामक एजेंसियों को चाहिए कि वे इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाएं। साथ ही आम लोगों को केवल मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेडिंग करने की सलाह दी गई है।
सिनेमा हॉल्स में ये वीडियो मूवी के समय दिखाए जा रहे हैं। संबंधित थाना पुलिस मॉनिटरिंग कर रही है ताकि इस जागरूकता अभियान को सही तरीके से लागू किया जा सके।