अजमेर न्यूज़: अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां राजस्व अधिकारी का शव उनकी कार में पाया गया।
अजमेर न्यूज़: व्यापारी के बेटे ने किया सुसाइड: परिजन बोले- सारा दिन मोबाइल में लगा रहता
जानकारी के अनुसार- मृतक की पहचान वैशाली नगर निवासी 67 वर्षीय ईश्वर चंद्र वर्मा के रूप में हुई है। वे अपने फार्म हाउस से एक वेल्डिंग मजदूर को छोड़कर लौटे थे। लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी जब वे वापस नहीं लौटे, तो वेल्डिंग मजदूर ने उन्हें तलाशने की कोशिश की।
अजमेर न्यूज़: हाई सिक्योरिटी जेल में मिला ड्रोन: पुलिस अलर्ट
मजदूर ने खरखेड़ी रोड पर उनकी कार देखी और अंदर जाकर देखा कि वे बेसुध अवस्था में पड़े थे। इसके बाद मजदूर ने आसपास के लोगों की मदद से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अजमेर न्यूज़: प्रधानमंत्री को मारने का मैसेज भेजने वाले को अजमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भेज दिया है। शरीर पर जलने के निशान और चेहरे पर कालापन पाए गए हैं। जिससे मौत की वजह को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
गंज थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को मेडिकल बोर्ड से किया जाएगा। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच के तहत एफएसएल टीम से कार की भी जांच करवाई जाएगी।
अजमेर न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को किया गिरफ्तार



 
                                    