Wednesday, January 1, 2025
Homeखेलक्रिकेट न्यूज़: नीतीश कुमार रेड्डी का ऐतिहासिक शतक

क्रिकेट न्यूज़: नीतीश कुमार रेड्डी का ऐतिहासिक शतक

क्रिकेट न्यूज़: भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने शनिवार 28 दिसंबर को अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने 171 गेंदों में शानदार शतक बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने न केवल अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से उबारा, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

राजस्थान न्यूज़: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि

आठवें नंबर पर शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी

नीतीश ने मेलबर्न में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर नया इतिहास लिख दिया। इससे पहले इस मैदान पर नंबर 8 पर सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन (92*) और डोनाल्ड टैलन (92) के नाम था।

इसके साथ ही नीतीश ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज किया। यह रिकॉर्ड पहले अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने जनवरी 2008 में एडिलेड ओवल में 87 रन बनाए थे।

राजस्थान न्यूज़: 2025 की नई शुरुआत: कृषि, शिक्षा, पेंशन, शेयर बाजार, बैंकिंग और पर्यटन में बड़े बदलाव

नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 216 दिनों की उम्र में यह शानदार शतक लगाकर एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए।

18 साल 256 दिन: सचिन तेंदुलकर (सिडनी 1992)

21 साल 92 दिन: ऋषभ पंत (सिडनी 2019)

21 साल 216 दिन: नीतीश रेड्डी (मेलबर्न 2024)

राजस्थान न्यूज़: दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों का इलाज अब निशुल्क, हर महीने मिलेंगे 5,000

नीतीश रेड्डी के पिता हुए भावुक

बेटे की उपलब्धि पर भावुक होते हुए पिता मुत्याला रेड्डी ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खास दिन है। इस पल को हम कभी नहीं भूल सकते। जब से नीतीश ने अंडर-14 और अंडर-16 स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब से हम सभी ने काफी मेहनत की है। आज उसका सपना पूरा होते देखकर गर्व महसूस हो रहा है।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!