डेगाना न्यूज: डेगाना तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए एक अहम सूचना आई है। खरीफ फसल के आदान- अनुदान की सूचियां डीएमआईएस पोर्टल पर 10 दिसंबर तक अपलोड की जाएंगी।
इस प्रक्रिया के लिए किसानों को अपने संबंधित हल्का पटवारी के पास तत्काल आवश्यक कागजात जमा कराने होंगे।
राजस्थान न्यूज़: REET पेपर लीक मामले में सूरजाराम जाट, विमला विश्नोई और विपलेश कुमार को किया गिरफ्तार
डेगाना तहसीलदार सतीश कुमार राव ने सभी किसानों से अपील की है कि सम्वत-2080 की खरीफ फसल के लिए तहसील डेगाना को सूखा प्रभावित घोषित किया गया था, और इसके तहत किसानों को आदान- अनुदान दिया जाएगा। पटवारियों द्वारा सूचियों का अपलोड 10 दिसंबर तक ही किया जाएगा, इसलिए काश्तकारों को जल्द से जल्द अपने कागजात पटवारी के पास उपलब्ध करवाने चाहिए।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- PTI भर्ती में फर्जी कैंडिडेट्स को जेल भेजा जाएगा
आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, जन-आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और सम्वत-2080 की फसल खरीफ गिरदावरी की नकल शामिल हैं। किसान अपने संबंधित हल्के के पटवारी से संपर्क करके इन दस्तावेजों को जमा करें, ताकि उनकी नाम सूची में शामिल किया जा सके।
डीएमआईएस पोर्टल 10 दिसंबर को बंद हो जाएगा, और इसके बाद सूचियां अपलोड नहीं की जा सकेंगी।