राजस्थान न्यूज़: इंटरनेशनल ड्रग तस्कर सुनील यादव की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया के जरिए ली।
फेसबुक पोस्ट में गोदारा ने लिखा कि सुनील यादव ने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया, जिसका बदला आज लिया गया है।
राजस्थान न्यूज़: ससुरालवालों ने हथियारों के बल पर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण, पुलिस के हाथ खाली
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर बताया हत्या का कारण
रोहित गोदारा ने पोस्ट में कहा कि कैलिफोर्निया अमेरिका में जो सुनील यादव की हत्या हुई है, उसके पूरे जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था। यह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में पुलिस के साथ मिलकर ड्रग का कारोबार करता था। अंकित भादू को मरवाकर पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया। लेकिन जो भी ड्रग के कारोबार से जुड़ा हो हम उसे बक्सेंगे नहीं।
राजस्थान न्यूज़: बारिश का अलर्ट: घना कोहरा और ओले गिरने की संभावना
सुनील यादव का ड्रग कारोबार:
पंजाब के अबोहर-फाजिल्का का निवासी सुनील यादव जो राजस्थान के गंगानगर में पंकज सोनी की हत्या में शामिल था। इस हत्याकांड के बाद राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। पंकज सोनी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग और सुनील यादव के बीच विवाद शुरू हुआ। जबकि इससे पहले वह लॉरेंस गैंग का सदस्य था।
अजमेर न्यूज़: अजमेर पुलिस का साइबर ठगी रोकने का नया इंतजाम: अवैध कमोडिटी ट्रेडिंग पर शिकंजा
भारत में एनकाउंटर के डर से सुनील यादव फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया। वहां उसने पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर अपना एक बड़ा तस्करी नेटवर्क स्थापित किया। सूत्रों के अनुसार सुनील ने दुबई, अमेरिका और अन्य देशों में ड्रग्स तस्करी का कारोबार फैलाया। सुनील से खिलाफ गुजरात में 300 किलो ड्रग्स तस्करी का मामला भी दर्ज था।
राजस्थान न्यूज़: हनुमान बेनीवाल बोले- भजनलाल राजस्थान के लिए अशुभ, भगवान ही बचाए अब तो