राजस्थान न्यूज़: जयपुर के कई इलाकों में 19 दिसंबर को आयकर विभाग द्वारा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और टेंट कारोबारी के घर, ऑफिस, गोदाम पर छापेमारी की गई, जो रविवार रात को खत्म हुई। विभाग की टीम को रेड के दौरान 9.65 करोड़ नगद और करीब 11 करोड़ के गहने मिले।
अजमेर न्यूज़: अजमेर पुलिस का साइबर ठगी रोकने का नया इंतजाम: अवैध कमोडिटी ट्रेडिंग पर शिकंजा
आयकर विभाग ने बताया कि हाई प्रोफाइल शादियों में डेकोरेशन का काम करने वाली कंपनियां जीएसटी भरने में चोरी कर रही थीं। इस मामले में 19 दिसंबर (गुरुवार) को 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं रविवार को अन्य 16 ठिकानों पर अधिकारियों ने छापेमारी की। जिसमें 13 किलो से ज्यादा के गहने और 9.65 करोड़ की रकम ज़ब्त की गई।
राजस्थान न्यूज़: क्रिप्टो करेंसी अकाउंट से अवैध लेनदेन
विभाग के अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि रेड के दौरान एक कंपनी ऑफिस में छापेमारी की गई, जिसमें एक क्रिप्टो करेंसी खाता भी मिला। जब इस अकाउंट के पासवर्ड मांगे गए। तो कंपनी मालिक ने इनकार कर दिया। इस पर टीम ने अकाउंट का संचालन करने वाली एजेंसी को अकाउंट फ्रीज करने के निर्देश दिए।
अजमेर दरगाह प्रकरण: सिविल कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता बोले- दरगाह वर्शिप एक्ट के तहत नहीं आती
इस बड़ी कार्रवाई कुछ नाम सामने आए हैं जिसमें आनंद खंडेलवाल, भावना चारण, मेपसोर, जय ओबराय कैटर्स और तालुका टेंट हाउस शामिल थे। इस छापे में मिलीभगत का खुलासा हुआ। जिसमें रिसोर्ट्स, होटल संचालकों, वेडिंग प्लानर्स, इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों, कैटरर्स और फ्लोरिस्ट के नाम सामने आए।
22 ठिकानों पर छापेमारी
विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह 7 बजे से जयपुर के विभिन्न इलाकों में ऑफिस, गोदाम और घरों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी में 300 से ज्यादा अधिकारी और कर्मियों की टीम शामिल थे।जिनमें 140 विभाग कर्मचारी, 70 ड्राइवर और 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे।
छापेमारी की यह कार्रवाई जयपुर के विद्याधर नगर, बनीपार्क, राजा पार्क, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, आदर्श नगर और वीकेआई….पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस नेता के बेटे के फार्म हाउस पर छापा, 81 गिरफ्तार