राजस्थान न्यूज़: ASI सुरेंद्र सिंह का कल (गुरूवार) पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ASI के परिजनों से मिलने नीमराना के गांव काठ का माजरा पहुंचे।
मंत्री ने सुरेन्द्र सिंह की पत्नी सविता को आश्वासन दिया कि सरकार उनके परिवार के साथ है, और उनके बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने एएसआई सुरेंद्र सिंह के बेटे आकाश को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह से उनके परिवार के साथ है। मंत्री ने कहा कि हम आपके पिताजी को वापस नहीं ला सकते लेकिन परिवार की हर संभव सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आप हमारे बच्चे हैं।
Spotnow job news: राजस्थान में 64,665 पदों पर 11 विभागों में वैकेंसी: 10वीं पास के लिए अवसर
इस दौरान मंत्री ने एएसआई के पिता से भी मुलाकात कर उन्हें हिम्मत दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी वादा किया है कि वह 17 दिसंबर के बाद परिवार से मिलने के लिए आएंगे और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बच्चों की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है।
बता दे कि ASI के परिवार से मिलने और अंतिम संस्कार में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। लेकिन जब गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के आने की सूचना मिली। तो अपनी मुंह दिखाई के लिए सारे अफसर परिवार का हाल जानने पहुंच गए।
मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में ना आने पर नाराज थी ASI की पत्नी
सविता सिंह ने कहा कि- हादसे में मुख्यमंत्री को बचाते हुए मेरे पति शहीद हो गए। क्या मुख्यमंत्री हमारे पास आए थे? उन्हें तो यह कहना चाहिए था कि यह सब मेरी वजह से हुआ है। अगर वह बीच में खड़े नहीं होते, और साइड में हो जाते तो क्या होता? हमें लिखित में चाहिए…पूरी खबर पढ़ें