राजस्थान न्यूज़: ग्रेटर नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर को सील कर दिया।
यह कार्रवाई उस दिन के बाद की गई। जब 15 दिसंबर को इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान कई छात्र अचानक बेहोश हो गए थे।
राजस्थान न्यूज़: जयपुर उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 9 छात्र-छात्राएं चलती क्लास में बेहोश
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह घटना गैस रिसाव के कारण हुई बताई जा रही है। घटना के बाद FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने कोचिंग सेंटर के सीवरेज से पानी का सैंपल भी लिया है।
इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जबकि जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में पांच छात्राओं का इलाज हुआ और उन्हें रात में छुट्टी दे दी गई। वहीं दो छात्र अभी भी सीके बिड़ला अस्पताल में भर्ती हैं।
अजमेर न्यूज़: विवाहिता को नौकरी का झांसा देकर किया रेप
इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और उनके समर्थकों ने पुलिस से झड़प के बाद धरना जारी रखा है। एसीपी सोडाला योगेश चौधरी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच जारी रखने की बात कही।
क्या है पूरा मामला:
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 6:45 बजे हुई, जब कोचिंग में क्लास चल रही थी। बदबू के कारण क्लास में मौजूद 5 छात्राओं और 4 छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची महेश नगर थाना पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया…पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज़: प्रख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर