राजस्थान न्यूज़: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में नई पहल की घोषणा की है।
सीएम ने बताया कि राज्य की सभी 11,500 ग्राम पंचायतों में अटल प्रेरक नियुक्त किए जाएंगे और अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। इन केंद्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, प्रशिक्षण, और काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी।
राजस्थान न्यूज़: स्कूल में बाबा से कराया इलाज, संक्रमण के कारण बच्चे की मौत
जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शर्मा ने वाजपेयी जी के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है।
सरकार ने संचालित राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम बदलकर अटल ज्ञान केंद्र करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केंद्र युवाओं को शिक्षा और करियर मार्गदर्शन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में सीएम ने 1998 की एक घटना साझा करते हुए बताया कि उनके चाचा गिर्राज ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने का सुझाव दिया था। गिर्राज का लिखा एक पत्र लेकर जब वे अटल बिहारी वाजपेयी से मिले तो वाजपेयी ने उनसे आत्मीय बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गिर्राज द्वारा खिलाए गए दाल-बाटी चूरमा का जिक्र भी किया।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। बूथ स्तर पर स्मृति सभाओं, कवि गोष्ठियों, और चौपालों के माध्यम से उनके विचारों और उपलब्धियों पर चर्चा की गई। जिला स्तर पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
राजस्थान न्यूज़: अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी