राजस्थान न्यूज़: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए 30,000 करोड़ रुपये की लागत से 800 किमी लंबी सड़क परियोजनाओं की घोषणा की।
राजस्थान न्यूज़: अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
गडकरी ने बताया कि 110 किमी लंबी उत्तरी जयपुर रिंग रोड 6,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी। वहीं 6,800 करोड़ रुपये की लागत से कोटपुतली-आगरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जयपुर-किशनगढ़-जोधपुर से अमृतसर ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए 12,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
विकसित भूमि का 40% हिस्सा किसानों के नाम
गडकरी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से अनुरोध किया कि प्रस्तावित उत्तरी जयपुर बाईपास के पास विकसित भूमि का 40% हिस्सा किसानों को आवंटित किया जाए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से भूमि की कीमतें पांच गुना तक बढ़ गई हैं और इससे राज्य को एक नया जयपुर विकसित करने का अवसर मिल सकता है।
राजस्थान न्यूज़: ससुरालवालों ने हथियारों के बल पर 10वीं की छात्रा का किया अपहरण, पुलिस के हाथ खाली
341,620 मकान बनाने की योजना
इसके साथ ही केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिट के कृषि सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राजस्थान में 4,099 करोड़ रुपये की लागत से 341,620 मकान बनाए जाएंगे।
चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा दे रही है और अनावश्यक रासायनिक उर्वरकों के उपयोग में कटौती कर कृषि लागत को कम करने की दिशा में काम कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: बारिश का अलर्ट: घना कोहरा और ओले गिरने की संभावना