अजमेर न्यूज़: अजमेर में कायड़ विश्राम स्थल पर आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ कई अन्य मंत्री भी उपस्थित थे।
आज यहां हर घर खुशहाली योजना के तहत कृषि, पशुपालन और सहकारिता से जुड़े 1.13 लाख लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ वितरित किया गया।
सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर एक लाख से अधिक किसानों को 702 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया। इसके बाद अजमेर के बहादुर सिंह को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर 20 हजार गोपालकों को क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए गए।
504 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित
इस सम्मेलन में 10 हजार किसानों, पशुपालकों और कोऑपरेटिव के लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि अन्य जिलों के लाभार्थी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर सहकारिता, कृषि, पशुपालन, गोपालन और राजस्व विभाग की योजनाओं के तहत 1 लाख 13 हजार 700 लाभार्थियों को 504 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया गया। इनमें से 65 हजार किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंगला पशु बीमा योजना और ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का उद्घाटन किया। साथ ही अग्निस्टैक की फार्मर्स रजिस्ट्री योजना के तहत किसानों का पंजीकरण भी शुरू हुआ। विभागों की उपलब्धियों पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मंत्री सुरेश रावत, किसान आयोग के प्रदेशाध्यक्ष सी आर चौधरी मंच पर मौजूद थे।