अजमेर न्यूज़: सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की गाड़ी के सामने स्टंट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को REET-2024 के आयोजन की मिली मंजूरी
पुलिस के अनुसार- मंगलवार को जब वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर जा रहे थे। तब रास्ते में एक I-20 कार (RJ 45 K 3385) में सवार 3-4 युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया। ये युवक अजमेर रोड महापुरा से उनकी गाड़ी का बार-बार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रहे थे और साथ-साथ चलते हुए वीडियो बना रहे थे।
इन युवकों ने विधानसभा स्पीकर की गाड़ी को कट मारते हुए पार किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्ट वाहन उनकी गाड़ी से आगे चल रहा था। जब यह घटना भांकरोटा में हुई, तो देवनानी ने इसे नोटिस किया। इसके बाद देवनानी के ड्राइवर ने टोल प्लाजा पर इसकी सूचना दी।
राजस्थान न्यूज़: कार्यकर्ता ने महिला नेता का बनाया अश्लील वीडियो
युवकों ने टोलकर्मियों को चकमा देकर टोल बैरियर तोड़कर फरार हो गए। विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक की जानकारी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत भेजी, जिसके बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर नाकाबंदी करवाई।
जयपुर डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मंगलवार रात को गणेश सैनी (18), राहुल कुमावत (23), साहिल कुमावत (18), लोकेश यादव (19) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
राजस्थान न्यूज़: बहू की बनाई चाय पीने से 3 की मौत, पड़ोसी सहित 3 की हालत गंभीर