अजमेर न्यूज़: अजमेर के सिविल लाइन थाने के एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को लाठी डंडों से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को सूचना मिलने पर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।
अजमेर न्यूज़: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आपत्तिजनक वायरल फोटो से विवाद
सूत्रों के मुताबिक सुनील हांकला जिसपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है। जो अपने परिचित की बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। इसी दौरान युवक सूरज सिंह रास्ते में आ गया और दोनों के बीच बाइक हटाने को लेकर विवाद हो गया।
मामूली कहासुनी के बाद सूरज अपने गांव लाडपुरा चला गया। करीब 1 घंटे बाद सुनील हांकला अपने कुछ साथियों के साथ हथियार लेकर लाडपुरा गांव पहुंचा। जहां उन्होंने सूरज सिंह को जमकर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। निवासियों ने झगड़े की सूचना गेगल थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर सूरज को जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां अभी उसका इलाज जारी है।
अजमेर न्यूज़: अजमेर डिस्कॉम में कैशियर ने 48 दिनों में किया 1.14 करोड़ का घोटाला
पुलिस को इस झगड़े का सीसीटीवी वीडियो भी मिला है। इस मामले में पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।