डेगाना न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन में डेगाना निवासी संतोष पारीक को प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है।
उनके इस चयन पर डेगाना शहर में आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनियों, कार्यकर्ताओं और अन्य समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया।
संतोष पारीक ने प्रदेश महासचिव बनने के बाद अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रदेश की सभी आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के अधिकारों और हकों के लिए संघर्ष करेंगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी मुद्दों, समस्याओं, मानदेय में वृद्धि, स्थाईकरण और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सशक्त आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
डेगाना न्यूज़: पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच रतनलाल बुगालिया को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर शहर की विभिन्न आशा सहयोगिनियों और कार्यकर्ताओं ने पारीक को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संगठन को और सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। डेगाना शहर में पारीक के इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है।
डेगाना न्यूज़: ग्रामीण प्रतिभा का भव्य सम्मान: लालाराम प्रजापत बने एम्स रायबरेली में नर्सिंग ऑफिसर