डेगाना न्यूज़: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाया गया।
डेगाना न्यूज़: मुख्यमंत्री आवास घेराव पर यूथ कांग्रेस की चर्चा, विधायक पूनियां मौजूद
इस उपलक्ष में सोमवार को मयूर एजुकेशन ग्रुप डेगाना के कृषि विज्ञान संकाय द्वारा कक्षा 11वीं के जेईटी विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मयूर एजुकेशन ग्रुप के निदेशक देवकरण डारा ने चौधरी चरणसिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों की वर्तमान स्थिति और भविष्य में कृषि विद्यार्थियों के योगदान की महत्ता पर चर्चा की।
डेगाना न्यूज़: डालिया मार्केट के रास्ते विवाद की जांच की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन
कृषि विज्ञान व्याख्याता घिंसु मंडा ने बताया कि प्रतियोगिता में सरिता महिया, मानसी राठौड़, योगीराज सेन और सुनील सारण ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, जीव विज्ञान व्याख्याता यादराम, कृषि विज्ञान विभाग के शिक्षक व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। आयोजन ने विद्यार्थियों को कृषि और किसानों के महत्व को समझने और योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
डेगाना न्यूज़: डालिया मार्केट के रास्ते विवाद की जांच की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन