डेगाना न्यूज़: डेगाना विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ऑल इंडिया राजीव गांधी कांग्रेस संगठन के प्रदेश महासचिव हिमांशु ढाका ने किया।
इसमें कार्यकर्ता मुकेश भींचर, सुशील लोरा, ताराचंद पारीक, शिवजीराम ढाका, राजेंद्र गुर्जर, सुनील जाखड़, श्रीपाल चौधरी, सीताराम भाकर, रेखाराम भींचर, और जयपाल चौधरी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने गहलोत को बताया कि भाजपा सरकार में डेगाना क्षेत्र में अराजकता का माहौल है।
क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों की अनुपलब्धता और सरकारी कार्यालयों में पदों की खाली स्थिति से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डेगाना न्यूज़: मुख्यमंत्री आवास घेराव पर यूथ कांग्रेस की चर्चा, विधायक पूनियां मौजूद
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आगामी हल्ला बोल कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान युवाओं को संगठित करने और संगठन की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
डेगाना न्यूज़: डालिया मार्केट के रास्ते विवाद की जांच की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन