डेगाना न्यूज़: राजस्थान पुलिस के स्वर्गीय जवान परमाराम डारा की प्रथम पुण्यतिथि पर 28 दिसंबर को कुचामन सिटी के जूसरी चौराहे पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डेगाना न्यूज़: पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच रतनलाल बुगालिया को दी गई श्रद्धांजलि
इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए गुरुवार को डेगाना में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और ग्रामीणों की एक बैठक सायर चौधरी फीलिंग स्टेशन पर आयोजित की गई।
बैठक में रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर पार्षद प्रकाश कूंकणा, मंडल सदस्य डॉ. हनुमान जाजुंदा, बुधाराम खोड, और रोहित डारा ने शिविर की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की।
डेगाना न्यूज़: ग्रामीण प्रतिभा का भव्य सम्मान: लालाराम प्रजापत बने एम्स रायबरेली में नर्सिंग ऑफिसर
बैठक में पवन खालिया, ओमप्रकाश गोदारा, डॉ. मनीष बिंदा, लीलाधर कूंकणा, योगेश थारोल, शिंभू शर्मा, राजेश सारण, देवांशु शर्मा, सुखदेव कंसवा, और शिव प्रजापत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
जनसंपर्क अभियान के तहत डेगाना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर युवाओं और लोगों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में सैकड़ों की संख्या में भाग लेने की उम्मीद है।
डेगाना न्यूज़: डेगाना विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात