डेगाना न्यूज़: ग्राम कितलसर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच रहे रतनलाल बुगालिया के निधन पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
डेगाना न्यूज़: ग्रामीण प्रतिभा का भव्य सम्मान: लालाराम प्रजापत बने एम्स रायबरेली में नर्सिंग ऑफिसर
इस अवसर पर पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्धा, पूर्व एडीएम प्रभातीलाल जाट, पीएचईडी मंत्री के पीएस रामचंद्र राड़़, पूर्व पालिका चेयरमैन राधाकिशन बिंदा, पूर्व सरपंच विशाल किलक, मोतीराम मुरावतिया, पार्षद प्रकाश कूंकणा, पूर्व सरपंच हरजीराम सामटिया, भंवरसिंह रेवंत, हनुमानराम चोयल, सरपंच शिवप्रताप सिंह ईडवा, रामाकिशन मोरड़ा, युवा नेता सुनील डूडी और पवन पुरोहित सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डेगाना न्यूज़: डेगाना विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात
श्रद्धांजलि सभा में बुगालिया के व्यक्तित्व एवं उनके सामाजिक योगदान को याद किया गया।
सभी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे दिन गांव कितलसर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहा।