डेगाना न्यूज़: सर्दियों की ठिठुरन में जहां लोग खुद को गर्म रखने में व्यस्त हैं। वहीं युवा समाजसेवी रिछपाल सारण जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं।
उन्होंने शुक्रवार को ग्राम बिजारणिया की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नन्हें-मुन्ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए ऊनी स्वेटर वितरित किए।
डेगाना न्यूज़: गौड़ ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह 22 दिसंबर को डेगाना में
सारण ने अपनी इस मुहिम के तहत दूरदराज के गांवों और शहरों में सक्रिय होकर बेसहारा बुजुर्गों और जरूरतमंदों को सर्दियों के लिए कंबल, स्वेटर, टोपी और अन्य सामग्री वितरित की। रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले बेसहारा बुजुर्गों के लिए भी सारण का यह प्रयास किसी वरदान से कम नहीं है।
डेगाना न्यूज: किसान तुरंत हल्का पटवारी को फसल आदान-अनुदान के कागजात उपलब्ध करवाएं
यह मुहिम सिर्फ एक बार की नहीं है। बल्कि रिछपाल सारण ने इसे सेवा का एक निरंतर अभियान बना रखा है। वह जन्मदिन और अन्य विशेष अवसरों पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। गौशालाओं, ग्रामीण क्षेत्रों, और विभिन्न समाजसेवी कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सराहनीय है।
कुचामन न्यूज़: महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट रवाना