नागौर न्यूज़: बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल धाराराम कमेड़िया निवासी पुंदलू गांव पश्चिम बंगाल के रानी नगर में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो गए।वे बीएसएफ की 156वीं बटालियन में तैनात थे।
नागौर न्यूज़: 7 साल की मासूम से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक- गुरुवार रात करीब 8 बजे जब धाराराम (45) अपने हथियार जमा कर रहे थे। उस दौरान चेकिंग के समय दुर्घटनावश गोली चल गई। गोली उनकी आंख में लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रानी नगर के सीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
राजस्थान न्यूज़: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि
नागौर न्यूज़: पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव
शनिवार सुबह धाराराम का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव पहुंचा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी और मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धाराराम बेटा मनीष राजकोट स्थित एम्स में डॉक्टर हैं। जबकि बेटी प्रियंका अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। साल 2000 में बीएसएफ से जुड़ने वाले धाराराम अपनी सेवा के आखिरी चरण में थे और महज तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे।