राजस्थान न्यूज: हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने जेल सूसाइड कर लिया। उस पर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में अशोक गोदरा की हत्या करने का आरोप था।
राजस्थान न्यूज़: CI कविता शर्मा ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ दी रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि जो कंबल आरोपी को ओढ़ने के लिए दिया, उसी से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार- राजियासर इलाके के डीडवाना गांव निवासी नरेश कुमार (23) जो लंबे समय से हत्या के मामले में फरार था। बुधवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लॉकअप में बंद कर दिया था।
राजस्थान न्यूज: कुचामन में 5 व्यापारियों से फिरौती मामले में पुलिस दे रही दबिश
उसी रात को करीब 1:30 बजे नरेश ने ठंड से बचने के लिए दी कंबल के किनारे से एक पट्टी को फाड़कर उसका फंदा बनाया और सलाखों के सरिए पर बांधकर सुसाइड कर लिया इस समय नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी विक्रम गुर्जर और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से उतारने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अशोक गोदारा हत्याकांड:
सूरतगढ़ के भोजेवाला गांव में 12 अगस्त को अशोक गोदारा (26) की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने शव को श्रीगंगानगर ले जाने का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने अशोक के मामा की शिकायत पर महेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, सुनील सिंह और 12 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
राजस्थान न्यूज: संस्कृत शिक्षा विभाग में कुल 3,003 पदों पर होगी भर्ती
पुलिस ने अगले दिन मनोहर सिंह और कुछ अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन हत्याकांड में शामिल नरेश कुमार नामक आरोपी डीडवाना गांव से फरार था। इसके बाद बुधवार शाम करीब 6 बजे नरेश को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने वाली थी, ताकि रिमांड लिया जा सके।
राजस्थान न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ जोकर को किया गिरफ्तार