राजस्थान न्यूज़: जयपुर में आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए इवेंट मैनेजमेंट और टेंट कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध तरीके से हो रही बिलिंग और कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई।
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पुलिस और नेताओं के बीच धक्का-मुक्की
विभाग की टीमों ने सुबह 7 बजे से जयपुर के विभिन्न इलाकों में ऑफिस, गोदाम और घरों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी में 300 से ज्यादा अधिकारी और कर्मियों की टीम शामिल थे।जिनमें 140 विभाग कर्मचारी, 70 ड्राइवर और 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे।
छापेमारी की यह कार्रवाई जयपुर के विद्याधर नगर, बनीपार्क, राजा पार्क, झोटवाड़ा, मालवीय नगर, आदर्श नगर और वीकेआई जैसे प्रमुख इलाकों में की गई।
राजस्थान न्यूज़: बीकानेर में तोप अभ्यास के दौरान बम विस्फोट: 2 सैनिक शहीद, 1 घायल
ऑफलाइन लेन-देन और बिलिंग में गड़बड़ी पर फोकस
सूत्रों के अनुसार कई टेंट कारोबारी और इवेंट कंपनियां ग्राहकों से नकद लेन-देन कर रही थीं और उसे रिकॉर्ड में नहीं दिखा रही थीं। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर बिलिंग रिकॉर्ड और बुक्स गायब मिलीं। विभाग ने कारोबारियों के ऑनलाइन डेटा को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कारोबारी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिना उचित बिलिंग और रिकॉर्ड के नकद लेन-देन से बड़ी राशि छुपाई जा रही थी। आयकर विभाग अब जब्त किए गए दस्तावेज़ों और डिजिटल रिकॉर्ड्स की गहन जांच करेगा।