राजस्थान न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग जो अजमेर के आसपास के क्षेत्रों को अपना टारगेट बना रही है।
बीते कुछ दिनों में कुचामन सिटी और किशनगढ़ के व्यापारियों को रोहित गोदारा के नाम से वॉइस मैसेज और कॉल पर धमकियां मिलने के बाद से पुलिस इस गैंग से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।
राजस्थान न्यूज: कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
आज (सोमवार) कुचामन पुलिस फिरौती के मामले में जिन लोगों पर गैंग से जुड़े होने का शक है। उनसे पूछताछ कर रही है। और जल्द से जल्द लॉरेंस गैंग के क्राइम नेटवर्क को खत्म करने के प्रयास में लगी है।
कुचामन पुलिस कर रही, लॉरेंस गैंग से जुड़े सुरागों की तलाश
कुचामन व्यापारियों के मोबाइल फोन पर 30 नवंबर को 4 से 5 करोड रुपए की फिरौती के कॉल आने के बाद से ही, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले की सूचना लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज को दी। जिसके बाद से ही विदेशी व्हाट्सएप्प नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है।
अपराधी वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन और आईपी एड्रेस को बदल लेते हैं। इस कारण पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किल होती है। इन नंबरों की लोकेशन पता करने के लिए पुलिस साइबर तकनीकी की मदद से गैंग से जुड़े तारों को खंगोल रही है।
कुचामन न्यूज: लॉरेंस गैंग की धमकी के मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच में जुटी पुलिस
किशनगढ़ के व्यापारियों को मिली थी, रोहित गोदारा से धमकी
किशनगढ़ के एक प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी को 9 नवंबर को एक वर्चुअल कॉल के माध्यम से धमकी मिली। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम लिया और 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।
Spotnow news: व्यापारियों को रोहित गोदारा के नाम से धमकियां, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद से और भी व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल सका और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई…पूरी खबर पढ़ें