राजस्थान न्यूज़: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर की CI कविता शर्मा के बीच तीखी बहस हुई।
मंत्री मीणा ने आरोप लगाया कि CI ने छात्र नेता विकास विधूणी और उसके परिवार को परेशान किया। मीणा का कहना था कि पुलिस ने विकास और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और ताला लगा दिया।
राजस्थान न्यूज़: कुचामन पुलिस को मिले लॉरेंस गैंग के खिलाफ अहम सुराग
इस दौरान CI पूरे मामले को शांत करने की बजाय कहती रही कि- सर आप क्यों गुस्सा हो रहे हो, आराम से बात करो। लेकिन मंत्री गुस्से में थे।
मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के इंटेलिजेंस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और गृह विभाग को गलत जानकारी दी थी, जिससे पुलिस को यह डर था कि छात्र नेता पीएम के सामने प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए पुलिस ने इस तरह के कदम उठाए।
राजस्थान न्यूज़: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु उदयपुर में करेंगी शादी
जानकारी के अनुसार- CI कविता शर्मा एसआई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता विकास विधूणी के घर मंगलवार रात को करीब साढ़े 11 बजे पहुंची। विधूणी महावीर नगर में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। जैसे ही यह खबर मंत्री किरोड़ीलाल को मिली, वह तुरंत वहां पहुंचे।
मंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विधूणी के घर में घुसकर उसके परिवार को परेशान किया और उसे और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। मंत्री ने कहा PM के जयपुर दौरे को लेकर गलत रिपोर्ट दी गई है, इसलिए पुलिस इस तरह लोगों को तंग कर रही है।
राजस्थान न्यूज: दो बच्चों सहित एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड
मंत्री और CI के बीच बहस
इस दौरान मंत्री ने CI से कहा कि- अरे नीचे उतरो, रात को क्या बदमाशी कर रही हो? तो CI ने जवाब दिया कि आराम से बात कीजिए सर गुस्सा क्यों हो रहे है। तभी मीणा के साथ आया व्यक्ति बोला यह मंत्री किरोड़ीलाल है, तो CI बोली मुझे पता है, ये कौन है।
इस तरह दोनों के बीच बहस होती गई क्योंकि मंत्री गुस्से में थे। और फिर मंत्री ने जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से भी बात की। तब जाकर मामला शांत हुआ।
इसके बाद CI के जीप में एक युवती मंजू मिली, जिसे मंत्री ने उसके घर छोड़ दिया। मंत्री ने आरोप लगाया कि CI ने युवती को बिना कारण परेशान किया था। जब मंत्री ने CI से पूछा, तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया।
राजस्थान न्यूज: खींवसर जीतकर आए रेवंतराम डांगा ने ट्रैक्टर से पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली
सीनियर अधिकारियों ने दिए थे, कार्रवाई के आदेश
सीआई ने बताया कि यह सब सीनियर अधिकारियों के आदेश पर किया गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि जयपुर में छात्र नेता पीएम के दौरे के दौरान विरोध कर सकते हैं, इसलिए उनसे बात करने के लिए पुलिस उनके घर गई थी। जब विकास विधूणी को पुलिस ने कमरे में बंद किया, तब मंत्री मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया।
मंत्री ने कहा कि बुधवार को वह गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात करेंगे और इस मामले को लेकर बात करेंगे, जिसमें विकास विधूणी, उसकी पत्नी और मंजू भी शामिल होंगे।
राजस्थान न्यूज़: सिगरेट, तंबाकू और एरेटेड ड्रिंक्स पर 35% GST बढ़ाने का प्रस्ताव