राजस्थान न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक केमिकल टैंकर में हुए धमाके ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग झुलस गए।
राजस्थान न्यूज़: थप्पड़कांड में बीजेपी के पूर्व विधायक को 3 साल की जेल
कैसे हुआ हादसा?
सुबह करीब 5:44 पर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा एक केमिकल टैंकर यू-टर्न ले रहा था। तभी जयपुर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर में विस्फोट हो गया। धमाके के बाद जलता हुआ केमिकल 200-300 मीटर दूर तक फैल गया, जिससे आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों को आईपीएस में प्रमोशन
40 से ज्यादा वाहन जले, लोग फंसे रह गए
टैंकर के पास खड़ी 40 से ज्यादा गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियों में लोग बाहर निकलने की कोशिश तक नहीं कर पाए और जिंदा जल गए। पास में खड़ी एक स्लीपर बस और एक पाइप फैक्ट्री में भी आग लग गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और 30 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। लेकिन केमिकल के फैलाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी: सीकर में -0.5 डिग्री सेल्सियस, कुचामन में 7 डिग्री तक गिरेगा तापमान
सरकार ने दिए हर संभव मदद के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि- मैंने अस्पताल का दौरा किया और इलाज के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सरकार हर संभव मदद करेगी। इस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों को ईश्वर शक्ति दें। एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि लोग जानकारी ले सकें।