राजस्थान न्यूज़: जयपुर के महेश नगर इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में रविवार देर शाम एक गंभीर घटना घटी, जहां 9 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए।
Spotnow job news: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड: 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, जानें पूरी जानकारी
यह घटना क्लास के दौरान हुई, जब पास के एक पीजी हॉस्टल की सीवर लाइन से उठने वाली तीखी बदबू ने माहौल को असहज कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब 6:45 बजे हुई, जब कोचिंग में क्लास चल रही थी। बदबू के कारण क्लास में मौजूद 5 छात्राओं और 4 छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची महेश नगर थाना पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
राजस्थान न्यूज़: डिप्टी सीएम दीया कुमारी अधिकारियों से बोली- इससे अच्छा तो सड़क पर पेंट ही कर दो
SHO कविता शर्मा ने जानकारी दी कि रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास स्थित इस कोचिंग सेंटर में अचानक आई बदबू के चलते यह स्थिति बनी। बच्चों का कहना है कि तीव्र दुर्गंध से उन्हें चक्कर आने लगे और फिर वे बेहोश हो गए।
अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक- सभी छात्र-छात्राओं की हालत अब स्थिर है और सुधार हो रहा है। इस घटना ने कोचिंग और आसपास के क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए करेंगे