राजस्थान न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भांकरोटा के पास एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें सीएनजी टैंकर और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई।
यह हादसा करीब 5:30 बजे हुआ। जब सीएनजी टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
राजस्थान न्यूज़: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: केमिकल टैंकर में धमाका, 5 की मौत, 35 घायल
टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ। जिससे आग की लपटें और धुएं का गुबार चारों ओर फैल गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि 800 मीटर के दायरे में खड़ी दर्जनों गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। घटना में एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कारें, बाइक्स और दो बसें जलकर खाक हो गईं।
दुर्घटना के दौरान बसों में सवार यात्री फंस गए। जिससे हताहतों की संख्या बढ़ गई। अब तक इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
CCTV फुटेज में हादसे के भयावह दृश्य कैद हुए हैं, जिसमें पहले टक्कर के कारण टेंकर से गैस लीक हुई और 10 सेकेंड बाद आग चारों तरफ फैल गई। धमाके के तुरंत बाद आग और धुआं तेजी से फैलता दिखाई दिया। इस आग ने आस-पास खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस भीषण घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने आस-पास की इमारतों को भी खतरे में डाल दिया।
राहत और बचाव कार्यों में काफी समय लगा लेकिन आग पर काबू पाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों को आईपीएस में प्रमोशन